Browse songs by

Daal Daal aur kunj kunj kis pii ko Dhuu.NDhe rii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


डाल डाल और कुन्ज कुन्ज किस पी को ढूँढे री -२
ये कैसी पी पी पी -२

हँस दे सखी जाये बसे परदेस -२
?? -२
छोड़ ये पी पी पी

हम हैं झोंके प्रीत के जो कलोजी पी
आज गले का हार तो कल उकतावत जी
हम हैं झोंके प्रीत के जो कलोजी पी -२
आज गले का हार तो कल उकतावत जी
हाँ हाँ हाँ
आज गले का हार तो कल उकतावत जी

नई नई चटखीली कलियाँ उनका दिल बहलाती हैं -२
तुम सी मूरख लाखों हैं जो रो रो जान गँवाती हैं
तुम सी मूरख लाखों हैं जो रो रो रो रो
रो रो जान गँवाती हैं
तुम सी मूरख लाखों हैं जो रो रो जान गँवाती हैं
पी घूँट लहू के पी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image