Browse songs by

churaakar dil ko yuu.N ... haay meraa dil mujhe vaapas

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चुराकर दिल को यूँ आँखें चुराना किससे सीखा है
ज़रा सी बात पर यूँ रूठ जाना किससे सीखा है

चले जाना तुम दूर बड़े शौक़ से हुज़ूर
हाय मेरा दिल मुझे वापस कर दो
हो मेरा दिल मुझे वापस कर दो

मेरे दिल को चुराकर आओगे तो जा नहीं पाओगे
चोरी-चोरी गए भी तो फिर यहीं आओगे
दिल देके जुदाई मुझे नहीं मंज़ूर
हाय मेरा दिल मुझे ...

हो ज़रा ये कह दो तिरछी नज़र से कि हमको ये सताए ना
मैं हूँ कोई ग़ैर तो यह छेड़ मुझे भाए ना
मैने प्रीत लगाई हुआ मुझसे क़सूर
हाय मेरा दिल मुझे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image