chupake se mile pyaase pyaase
- Movie: Manzil
- Singer(s): Geeta Dutt, Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dev Anand, Madhubala
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चुपके से मिले, प्यासे प्यासे कुछ हम कुछ तुम
क्या हो जो घटा बरसे खुल के रुम-झुम रुम-झुम
झुकती हुई आँखों में हैं बेचैन से अरमाँ कई
रुकती हुई साँसों में हैं खामोश से तूफ़ाँ कई
मध्यम, मध्यम ...
ठण्डी हवा का शोर है या प्यार का संगीत है
चितवन तेरी इक साज़ है, धड़कन मेरी इक गीत है
मध्यम, मध्यम ...
चुपके से मिले, प्यासे प्यासे कुछ हम कुछ तुम
क्या हो जो घटा बरसे खुल के रुम-झुम रुम-झुम
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar