Browse songs by

chupake\-chupake chhup\-chhup ke ... hotaa hai hotaa hai pyaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : ( चुपके-चुपके छुप-छुप के दिल किसी का होता है
बादलों की बाँहों में चाँद जैसे खोता है
इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है ) -२


( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

सु : चुपके-चुपके छुप-छुप के दिल किसी का होता है
बादलों की बाँहों में चाँद जैसे खोता है
इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है

कु : ओ
दो : ( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

कु : दिल की इन बातों में हम तो आ जाते हैं
लेकिन हमारी बात में दिल आता नहीं
सु : धड़कनें कहती हैं दिल की ये आदत है
आ जाए दिल ये किसी पे तो फिर जाता नहीं
इश्क़ का ये जादू है -२
कु : ये जादू कौन चलाता है

( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

कु : किसी के वादों पे किसी की क़समों पे
ख़ुद से भी ज़्यादा हम करते हैं क्योँ यक़ीं
सु : यही तो चाहत है यही इबादत है
इनके भरोसे पे ही साँस लेती है आशिक़ी
अब पता हमको चला -२
कु : ये इश्क़ ही दिल धड़काता है

( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -२

चुपके-चुपके छुप-छुप के
सु : दिल किसी का होता है
कु : बादलों की बाँहों में
सु : चाँद जैसे खोता है
कु : इश्क़ के नशे में दीवाना समाँ हो जाता है


दो : ( होता है होता है प्यार होता है होता है
होता है होता है प्यार हो जाता है ) -३

Comments/Credits:

			 % Producer: White Feather Films Pvt Ltd, Sanjay Gupta
% Director: Hriday Shetty
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3430 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-
% website: www.planthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image