chup tum raho chup ham rahe.n
- Movie: Iss Raat Ki Subah Nahin
- Singer(s): Chitra, M M Kreem
- Music Director: M M Kreem
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses: Tara Deshpande, Nirmal Pandey, Ashish Vidyarthi, Smriti Mishra
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चुप तुम रहो चुप हम रहें
खामोशी को खामोशी से ज़िंदगी को ज़िंदगी से बात करने दो
चुप तुम रहो ...
आँखों में खो जाएं आँखें बोलें हाथों से हाथ
बाहों में छुपकर साँसों से जैसे डोले रात
उंगलियों को उंगलियों से मौसमों को शोखियों से बात करने दो
चुप तुम रहो ...
होंठों पर होंठों से लिखे बिन शब्दों के गीत
धरती से अ.म्बर तक गूंजे जिस्मों का संगीत
बेखुदी को बेखुदी से आशिक़ी को आशिक़ी से बात करने दो
चुप तुम रहो ...
