Browse songs by

chup tum raho chup ham rahe.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चुप तुम रहो चुप हम रहें
खामोशी को खामोशी से ज़िंदगी को ज़िंदगी से बात करने दो
चुप तुम रहो ...

आँखों में खो जाएं आँखें बोलें हाथों से हाथ
बाहों में छुपकर साँसों से जैसे डोले रात
उंगलियों को उंगलियों से मौसमों को शोखियों से बात करने दो
चुप तुम रहो ...

होंठों पर होंठों से लिखे बिन शब्दों के गीत
धरती से अ.म्बर तक गूंजे जिस्मों का संगीत
बेखुदी को बेखुदी से आशिक़ी को आशिक़ी से बात करने दो
चुप तुम रहो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image