Browse songs by

chup chup kha.De ho zaruur koii baat hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चुप-चुप खड़े हो ज़रूर कोई बात है
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है - २
चुप-चुप खड़े हो ...

(साजन की बात पर, गुस्सा जो आ गया
ज़ुल्फ़ों का बादल, गालों पे छा गया - २ ) - २
अभी-अभी दिन था अभी-अभी रात है - २
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है - २
चुप-चुप खड़े हो ...

(पहली मुलाक़ात में, बात ऐसी हो गई
राजा भी खो गया, (रानी भी खो गई - २ )) - २
दोनो को न पता चला मज़े की ये बात है - २
पहली मुलाक़ात है जी पहली मुलाक़ात है - २
चुप-चुप खड़े हो ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits:  Pavan Kumar Desikan (pkd@cs.duke.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image