chup chaap karatii hai.n baate.n
- Movie: Chhal
- Singer(s): Sadhana Sargam, Shaan
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Amitabh Verma
- Actors/Actresses: Kay Kay Menon, Jaya Seal
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

साधना: mm hmm ... aa aa ...
शान:
चुप चाप करती हैं बातें जब तेरी ये ख़ामोशियाँ
चुप चाप सुनती हैं दिल की हल्की हल्की सरगोशियाँ
(चुप चाप करती हैं बातें जब तेरी ये ख़ामोशियाँ
चुप चाप सुनती हैं दिल की हल्की हल्की सरगोशियाँ
बेचैन सी हर साँस है अनजाना सा एहसास है) -२
साधना: aa aa ...
शान:
(बेख़ुदी सी क्या है हर लम्हा ठहरा है
कितनी मुद्दत से कोई ख़्वाब ना देखा है) -२
(चुप चाप जो नज़रें तुम्हारी बरसाए बेहोशियाँ) -२
चुप चाप बेख़ुदी में हम भूल आए दो जहाँ
बेचैन सी हर साँस है अनजाना सा एहसास है
साधना: laa laa ...
शान:
(भीड़ में तन्हा हैं ख़ुद पे हम हैराँ हैं
बेवजह मुस्कुराए दिल दीवाना मेरा) -२
(चुप चाप ही खुलने लगी हैँ अब सारी मजबूरियाँ) -२
चुप चाप कम हुई हमारे दिल से दिल की दूरियाँ
बेचैन सी हर साँस है अनजाना सा एहसास है
चुप चाप करती हैं बातें जब तेरी ये ख़ामोशियाँ
चुप चाप सुनती हैं दिल की हल्की हल्की सरगोशियाँ
बेचैन सी हर साँस है अनजाना सा एहसास है
साधना: aa aa ... laa laa ...
Comments/Credits:
% Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Date: 5 Nov 2003 % Series: GEETanjali % Comments: two versions. the other has sadhana solo. % generated using giitaayan
