choT dil pe lagii pyaar hone lagaa
- Movie: Ishq Vishk
- Singer(s): Kumar Sanu, Alisha Chinoy
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amrita Rao, Shahid, Shehnaz
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कु : हे हे हे हे हे
अ : ल ल ल ल ल ल आ आ आ आ
चोट दिल पे लगी प्यार होने लगा -२
वो अजनबी मेरे दिल को भला-भला सा लगा -२
कु : हम दीवानों की तो अब यही है दुआ -२
सारी उमर चाहतों का चलता रहे सिलसिला -२
अ : जब हुआ सामना हम दिल दे बैठें
इश्क़ की बेख़ुदी हम तो ले बैठें
हाँ जब हुआ सामना ... हम तो ले बैठें
कु : पलकों के पीछे से तूने क्या कह डाला
दीवाना मैं बना
अ : वो मेरा मस्ताना आशिक़ कुछ मनचला सा लगा
कु : सारी उमर चाहतों का चलता रहे सिलसिला
अ : चोट दिल पे लगी प्यार होने लगा
वो अजनबी मेरे दिल को भला-भला सा लगा
कु : सारी उमर चाहतों का चलता रहे सिलसिला
अ : नींद में ख़्वाब में चुपके से आता है
हर घड़ी वो मेरा चैन चुराता है
हूँ नींद में ख़्वाब में ... चैन चुराता है
कु : बाँहों के घेरे में अब मुझको रहने दे
छुने दे लब ज़रा
अ : ये बेक़ररी का मौसम धुआँ-धुआँ सा लगा
कु : हाँ सारी उमर चाहतों का चलता रहे सिलसिला
अ : चोट दिल पे लगी प्यार होने लगा -२
वो अजनबी मेरे दिल को भला-भला सा लगा
कु : हाँ सारी उमर चाहतों का चलता रहे सिलसिला
Comments/Credits:
% Producer: TIPS Films, Kumar S Taurani, Ramesh S Taurani, Director: Ken Ghosh % Audio: Tips Industries Ltd, tipsmusicfilms.com % Cassette: Stereo TC-21834, Rs 42/-, CD: TCCD 7297/98, Cost: Rs 99/-
