chorii chorii tuu dil ko churaa le ga_ii
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Sonu Nigam
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Faiz Anwar
- Actors/Actresses: Aftab Shivdasani, Yukta Mukhi, Julfi Saiyed
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गई
बंद आँखों से नींदे उड़ा ले गई
जादूगरनी है तू या है कोई बला
हाय ज़ोर ना दिल पे चला
न जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तो हो गया
हँस के तू मिलती है हर मुलाकात पर
बात ये जाएगी प्यार की बात पर
अब तेरे ख्वाबों में रोज़ आऊंगा मैं
इन हसीँ आँखों में डूब जाऊँगा मैं
आजा मिट जाने दे अब तो ये फ़ासला
हाय ज़ोर ना दिल पे ...
हर अदा बोलती हूं गुनगुनाती हुई
हर नज़र उठती है मुस्कुराती हुई
हाल-ए-दिल अपनों से यूँ छुपाते नहीं
दिल में जो रहते हैं दिल जलाते नहीं
जाने क्या रंग लाए अपना ये सिलसिला
हाय ज़ोर ना दिल पे ...