chorii chorii sataane lagaa ... dil ne phir yaad kiyaa
- Movie: Dil Ne Phir Yaad Kiya
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Tabu
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल ने फिर याद किया
चोरी चोरी सताने लगा रातों को भी जगाने लगा
लम्हा हसीन प्यार का दिल ने फिर याद किया
चारों तरफ़ ख़ुमार है मौसम भी बेकरार है
बहके हुए ख्यालों पे अब ना इख़्तियार है
लम्हा हसीन प्यार का ...
छाया अजब सुरूर है सारे गमों से दूर है
मस्ती में है ये ज़िंदगी कुछ तो हुआ ज़रूर है
धीरे धीरे जलाने लगा नींदों को भी चुराने लगा
लम्हा हसीन प्यार का ...
