Browse songs by

chorii chorii sataane lagaa ... dil ne phir yaad kiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ने फिर याद किया
चोरी चोरी सताने लगा रातों को भी जगाने लगा
लम्हा हसीन प्यार का दिल ने फिर याद किया

चारों तरफ़ ख़ुमार है मौसम भी बेकरार है
बहके हुए ख्यालों पे अब ना इख़्तियार है
लम्हा हसीन प्यार का ...

छाया अजब सुरूर है सारे गमों से दूर है
मस्ती में है ये ज़िंदगी कुछ तो हुआ ज़रूर है
धीरे धीरे जलाने लगा नींदों को भी चुराने लगा
लम्हा हसीन प्यार का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image