Browse songs by

chorii\-chorii ko_ii aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चोरी चोरी कोई आए
चुपके चुपके, सब से छुपके
ख़्वाब कई दे जाए

आँखें डाले आँखों में जाने मुझसे क्या वो पूछे
मैं जो बोलूँ बोलूँ क्या हँस दूँ मुझ को कुछ न सूझे
ऐसे ताके दिल में झाँके साँस मेरी रुक जाए

मीठे मीठे बोलों से दिल पे ऐसा जादू डाले
खोयी खोयी जाऊँ मैं जो भी चाहे मनवा ले
मुझ को चूमे दिल तो झूमे आँख मगर झुक जाए

बैठी बैठी सोचूँ मैं वो तो चल दे मुझ को डसके
मुझ को मार डाले ना अपने बाज़ुओं में कसके
दिल जो धड़के ऐसे धड़के एक नशा छा जाए

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 2 Jul 2004
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image