chorii chorii dekhaa tumhe.n ... aapako to Kabar nahii.n
- Movie: Om Jai Jagadish
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Abhishek Bachchan, Mahima Chaudhary, Urmila Matondkar, Fardeen Khan, Waheeda Rehman, Tara Sharma
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चोरी चोरी देखा तुम्हें
चोरी चोरी चाहा तुम्हें
चोरी चोरी मांगा तुम्हें
चोरी चोरी पूजा तुम्हें
आपको तो खबर नहीं इसकी
आपको मैने कितना प्यार किया हाँ
आपको किस तरह मैं बताऊँ
कब कहाँ और कैसे दिल दिया हाँ
आपको तो खबर ...
मैने कहा क्या तुमने सुना
दिलबर तुम्हें ही मैने चुना
कहना तुम्हारा अच्छा लगा
सपना मुझे अब सच्चा लगा हाँ
आपको हाल-ए-दिल क्या सुनाऊँ
आपने चैन मेरा ले लिया हाँ
आपको तो खबर ...
देखो न मुझको अब दूर से
ये माँग भर दो सिंदूर से
कहता है मेरा दीवानापन
होके रहेगा अपना मिलन हाँ
आपसे जान-ए-मन क्या छुपाऊँ
आपको मैने माना है पिया हाँ
आपको तो खबर ...
