Browse songs by

chorii chorii aa.Nkh la.Dii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अरे चोरी चोरी आँख लड़ी हे धीरे धीरे बात बढ़ी
जान-ए-मन तू न डर ये आँखें दो चार कर
ज़रा सा तो प्यार कर
चोरी चोरी आँख ...

के प्यारी प्यारी लगती हैं हाय ये शोखियां
नींदें तू उड़ाने आई दिलजानियां
देखा तुझे तो न जाने क्या हुआ
दीवानगी प्यार की देखी नहीं ऐसी ओ सनम
हे चोरी चोरी आँख ...

अरे तौबा तौबा आँखों की हाय ये मस्तियाँ
काली काली ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
इनको बिखर जाने दे तू दिलरुबा
मैं दिलरुबा जान ले मैं दिलनशीं ये मान ले सनम
हे चोरी चोरी आँख ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image