chorii chorii aag sii dil me.n lagaa kar chal die
- Movie: Dholak
- Singer(s): Sulochana Kadam
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Shyamlal Shams
- Actors/Actresses: Ajit, Manmohan Krishan, Yashodhara Katju, Satish Batra, Meena Shori
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चोरी चोरी आग सी दिल में लगा कर चल दिए
हम तड़पते रह गए वो मुस्कुरा कर चल दिए
चोरी चोरी
चोरी चोरी आग सी ...
दिल की हसरत आँसुओं में टुकड़े हो कर बह गई
मेरी उम्मीदों पे बिजली जब गिरा कर चल दिए
हम तड़पते रह गए वो मुस्कुरा कर चल दिए
चोरी चोरी
चोरी चोरी आग सी ...
आँसुओं ने दास्तान-ए-ग़म सुनानी थी अभी
दास्तान-ए-ग़म सुनानी, हाँ, सुनानी थी अभी
दिल की दिल में थी लगी ?, अरमाँ मिटा कर चल दिए
हम तड़पते रह गए वो मुस्कुरा कर चल दिए
चोरी चोरी
चोरी चोरी आग सी ...
क्या अनोखी चोट दी है
क्या अनोखी चोट दी है बेवफ़ा बेदर्द ने, बेवफ़ा बेदर्द ने
दिल में रह कर देखिये वो दिल चुरा कर चल दिए
हम तड़पते रह गए वो मुस्कुरा कर चल दिए
चोरी चोरी
चोरी चोरी आग सी दिल में लगा कर चल दिए
हम तड़पते रह गए वो मुस्कुरा कर चल दिए
चोरी चोरी
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar% Credits: UV Ravindra % Date: 21 Feb 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan