Browse songs by

cho.D chale ... cha.Dh jaa beTaa suulii par

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


भगू
किशू
भ भ भ भगू
कि कि कि किशू
छोड़ चले बंधू
हाँ छोड़ चले

चोड़ चले प्यारी दुनिया को
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भगू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को
हो भग्गू हो
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया को
हो किशू हो
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
आँ हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया को

ए हे हे हे हे
हा हा हा हा हा
हू हू हू हू हू
हो हो हो हो हो
नहीं रहा वो जीने का मज़ा
बिना ख़ता मुझे मिली सज़ा
ये ज़िंदगी की रीत है भली
के दोस्ती में जान भी चली
ए चढ़ जा बेटा सूली पर
तू राम जी भली करें

चोड़ चले प्यारी दुनिया को
हा
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को

हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हो
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
वो दिल ही क्या जो ख़ौफ़ से भरे
वो मर्द क्या जो मौत से डरे
किसे मिली है ज़िंदगी सदा
जवाँ है तू शहीद हो भी जा
हम तो यार दोस्तों के वाते यूँ ही मरे

चोड़ चले प्यारी दुनिया को
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को

आ ह हा हा हो
आ ह हा हा हा
शहीद हम तो आज हो चले
तो हम भी तुमसे हाथ धो चले
हमारे बाद बारी है तेरी
ए अरे हाँ ये तो बात है खरी
आगे आगे चल ज़रा के हम भी पीछे हैं तेरे
वाह

चोड़ चले प्यारी दुनिया को
हाँ
चोड़ चले झूठी दुनिया को
भग्गू
चोड़ चले प्यारी दुनिया को
किशू
चोड़ चले झूठी दुनिया को

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image