##Chocolate, Lime Juice, Ice Cream##
- Movie: Ham Aapke Hain Kaun
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Anupam Kher, Madhuri Dixit, Salman Khan, Mohnish Behl, Renuka Shahane
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

Chocolate, Lime Juice, Ice Cream,टौफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उमर का
ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुशकिल हो गया ख़ुद को कैसे पहचानूँ, मैं पहचानूँ
दिन कटता है कटे न रतियाँ
किस से कहूँ मैं ये सारी बतियाँ
गुड़िया ...
मन में तरंगे उठने लगी हैं ये कैसी, ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियां
गुड़िया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
