chiraaG dil ke jalaao ki iid kaa din hai
- Movie: Tareef us Khuda Ki (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh, Chitra Singh
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चिराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
हुज़ूर उस के करो अब सलामती की दुआ
सर-ए-नियाज़ झुकाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
सभी मुरादें हो पूरीं हर एक सवाली की
दुआ को हाथ उठाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar