chiraaG dil kaa jalaa_o bahut a.Ndheraa hai
- Movie: Chirag
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Asha Parekh
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
चिराग़ दिल का जलाओ बहुत अँधेरा है -२
कहीं से लौट के आओ बहुत अँधेरा है
चिराग़ दिल का ...
कहाँ से लाऊँ वो रंगत गई बहारों की -२
तुम्हारे साथ गई रोशनी नज़ारों की
मुझे भी पास बुलाओ बहुत अँधेरा है
चिराग़ दिल का ...
सितारों तुम से अँधेरे कहाँ स.म्भलते हैं -२
उन्हीं के नक़्श-ए-क़दम से चिराग़ जलते हैं
उन्हीं को ढूँढ के लाओ बहुत अँधेरा है
चिराग़ दिल का ...