chinnamma chilakammaa ... titalii daboch lii mai.nne
- Movie: Meenaxi - Tale of 3 Cities
- Singer(s): Chorus, Sukhwinder Singh
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Sukhwinder Singh
- Actors/Actresses: Kunal Kapoor, Tabu, Raghuvir Yadav, Sandhya Shetty
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चूड़ चूड़ छूड़ू
चिन्दम्मा गुरचम्मा
आड़ु आड़ु आड़ू )-२
watch out
( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चूड़ चूड़ छूड़ू
चिन्दम्मा गुरचम्मा
आड़ु आड़ु आड़ू )-२
( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२
( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२
सु : ( तितली दबोच ली मैंने
ज़िंदगी ख़याल की तेरे ) -२
सारे जहान की रंगत
मुट्ठी में आ गई मेरे
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-दे
को : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२
( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२
( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा )
बल्ली बल्ली बल्ली बल्ली
सु : गलियाँ मेरी
को : रंगीं-रंगीं
सु : महफ़िल मेरी
को : रंगीं-रंगीं
सु : रस्ते मेरे अफ़साने
सु : उम्मीदें हैं
को : रंगीं-रंगीं
सु : दीपक मेरे
को : रंगीं-रंगीं
सु : उम्मीदें हैं दीपक मेरे
उम्मीदें हैं परवाने
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-दे
को : चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा
गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा
चित्तम्मा रगम्मा -२
सु : क़दमों पे अब
को : रंगीं-रंगीं
सु : बाँध लीं मैंने
को : रंगीं-रंगीं
सु : सिसकियाँ सारी यारो
सु : प्यासी आँखों
को : रंगीं-रंगीं
सु : में भर डालीं
को : रंगीं-रंगीं
सु : ख़्वाहिश की नज़रें यारो
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को भी दे-दे
( तितली दबोच ली मैंने
ज़िंदगी ख़याल की तेरे ) -२
सारे जहान की रंगत
मुट्ठी में आ गई मेरे
ज़िंदगी ख़याल की तेरे
हँसता हुआ चमन दे-दे
शिक़वे शिक़ायतों का दम
दामन ग़मों को दे-दे
को : ( चिन्नम्मा चिलकम्मा
चिन्दम्मा गुरचम्मा ) -२
( गुरुचम्मा गुरुगम्मा
थुलसम्मा गनगम्मा ) -२
चिन्नम्मा चिलकम्मा -२
