Browse songs by

chhuuT jaa_e.N ... chhuuT gayaa teraa saath re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छूट जाएँ ग़म के हाथों से जो निकले दम कहीं
ख़ाक़ ऐसी ज़िन्दगी पर तुम कहीं और हम कहीं

दिन ख़ुशियों के लुट गए ओ साजना
छूट गया तेरा साथ रे
आई जुदाई की रात रे -२

मेरे लिए तूने दुनिया लुटाई
तुझको मिला क्या दर्द-ए-जुदाई
बार-बार अँखियों में घूमे मोरे साजना
पहली मिलन की रात रे
छूट गया तेरा ...

मेरे जहाँ से तेरे जहाँ तक
ऊँची दीवारें सैयाँ हैं आसमाँ तक
कैसे हटाऊँ इन्हें कैसे तेरे पास आऊँ
कैसे कहूँ मैं दिल की बात रे
आई जुदाई की रात ...

Comments/Credits:

			 % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #85 under Geetanjali #75
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image