chhuuT jaa_e.N ... chhuuT gayaa teraa saath re
- Movie: Rajdhani
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Nimmi, Sunil Dutt, Tiwari, S Nazeer
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

छूट जाएँ ग़म के हाथों से जो निकले दम कहीं
ख़ाक़ ऐसी ज़िन्दगी पर तुम कहीं और हम कहीं
दिन ख़ुशियों के लुट गए ओ साजना
छूट गया तेरा साथ रे
आई जुदाई की रात रे -२
मेरे लिए तूने दुनिया लुटाई
तुझको मिला क्या दर्द-ए-जुदाई
बार-बार अँखियों में घूमे मोरे साजना
पहली मिलन की रात रे
छूट गया तेरा ...
मेरे जहाँ से तेरे जहाँ तक
ऊँची दीवारें सैयाँ हैं आसमाँ तक
कैसे हटाऊँ इन्हें कैसे तेरे पास आऊँ
कैसे कहूँ मैं दिल की बात रे
आई जुदाई की रात ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #85 under Geetanjali #75
