Browse songs by

chhuune na duu.Ngii haath re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छूने न दूँगी हाथ रे नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे नजरियों से दिल भर दूँगी

दिल की हसरत न कभी दिल से निकलने दूँगी
प्यार का कोई भी जादू न चलने दूँगी

इश्क़ की आग तेज़ है हमने माना
दिल के मोती को हरगिज़ न पिघलने दूँगी
होती रहेगी मुलाकात रे नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने न दूँगी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image