Browse songs by

chhuu kar tere man ko ... mai.n diivaanaa saa hone lagaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छूकर तेरे मन को मन को
हो दिल में हलचल सी होने लगी एक उलझन सी होने लगी
मैं दीवाना सा होने लगा तू भी पागल सी होने लगी
छूकर तेरे मन को ...

दिल में हलचल सी होने लगी एक उलझन सी होने लगी
तू दीवाना सा होने लगा मैं भी पागल सी होने लगी
छूकर तेरे मन को ...

तुझको क्या हुआ मुझको ये बता
दिल है लापता क्या हुआ क्या पता
मैं तो नींदों में खोने लगी मेरी बाहों में सोने लगी
हाँ मैं दीवाना सा ...

अब ना सता हे चुपके से आजा हो
नजरों की राहों से दिल में समा जा
जान-ए-वफ़ा हे तू मेरा हो जा हा
मैं तुझमें खो जाऊं तू मुझमें खो जा
एक मस्ती सी छाने लगी
हो मेरी धड़कन भी गाने लगी
हाँ मैं दीवाना सा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image