Browse songs by

chhuu kar mere man ko, kiyaa tuune kyaa ishaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर...

तू जो कहे जीवन भर, तेरे लिये मैं गाऊँ,
तेरे लिये मैँ गाऊँ,
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ,
लिखता चला जाऊँ,
मेरे गीतों में, तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर...

आजा तेरा आँचल ये, प्यार से मैं भर दूँ,
प्यार से मैं भर दूँ,
खुशियाँ जहाँ भर की, तुझको नज़र कर दूँ,
तुझको नज़र कर दूँ,
तू ही मेरा जीवन, तू ही जीने का सहारा
छू कर...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
% 	   Arun Verman (verma@cs.cornell.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image