chhupaa le aa.Nkho.n me.n banaa ke kaajal
- Movie: Juaari
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anwar Sagar
- Actors/Actresses: Dharmendra, Mehmood, Shilpa Shirodkar, Arman Kohli, Deepak Saraf
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कु : छुपा ले आँखों में बना के काजल -२
लगा ले सीने से बना के आँचल
आज का ये समाँ कल रहे न रहे
सा : बना लूँगी तुझको मैं दिल की धड़कन
लुटा दूँगी तुझपे मैं सारा जीवन
भुला दूँगी तुझे मैं ज़माने के ग़म
कु : छुपा ले आँखों में ...
साँसों में आग लगी है सनम
प्यार की पिला दे मुझे शबनम
सा : तूने कैसा जादू ये मुझपे किया
छाने लगा मुझपे तेरा नशा
कि : बस में नहीं है दिल ये दीवाना
तेरे सर की कसम
सा : तेरे सर की कसम
कु : छुपा ले आँखों में ...
प्यार की पहली बहार दे दे
बेक़रार दिल को क़रार दे दे
सा : आँखों में तेरी शरारत है
बातों में तेरी मोहब्बत है
कु : आशिक़ हूँ तेरा पागल दीवाना
ओ मेरी जान-ए-जां
सा : ओ मेरी जान-ए-जां
कु : छुपा ले आँखों में ...
आज मैं हद से गुज़र जाऊँगा
तेरी अदाओं पे मर जाऊँगा
सा : गोरी गोरी बाहों में आ जा सजन
आज हो जाएगा अपना मिलन
ज़ुल्फ़ों के साए बदन के उजाले
तेरे लिए हैं सनम
कु ; तेरे लिए हैं सनम
कु : छुपा ले आँखों में ...
