chhup gayaa badalii me.n jaa ke
- Movie: Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain
- Singer(s): Abhijeet, Shankar Mahadevan, Anuradha Sriram
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Anupam Kher, Kajol
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
छुप गए सारे तारे बादलों में छुप गए
छुप गए वो नज़ारे बादलों में छुप गए
आ आ
छुप गया बदली में जा के चाँद भी शरमा गया
आपको देखा तो फूलों को पसीना आ गया
अरे माही रे ओ ओ
आपने यूं छेड़ के तो दिल मेरा धड़का दिया
हम मिले तो प्यार करने का महीना आ गया
अरे माही रे ओ ओ आ
आपकी ये चूड़ियां हमको जगाएं रात भर
आपकी ये बोलियां हमको सताएं रात भर
आपका आँचल उड़ा अ.म्बर पे बादल छा गया
हम मिले तो ...
अरे माही हाय हो हो आ
आँखों से नींदें चुराना कोई सीखे आपसे
प्यार में पागल बनाना कोई सीखे आपसे
आपकी चाहत का ये अंदाज़ हमको भा गया
आपको देखा तो ...