Browse songs by

chhu.Daayaa hai yuu.N usane daaman machal ke - - Runa Laila

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छुड़ाया है यूँ उसने दामन मचल के
के ख़ुद ज़िंदगी रह गयी हाथ मल के

हरी में तसव्वुर में रक्साँ हैं अब तक
वो रंगीन शामें वो रोशन धुँधलके

उन अश्क़ों की क़ीमत कोई मुझसे पूछे
जो निकले तबस्सुम के साँचे में ढल के

'सुरूर' उसने यूँ आज नज़रें मिलाईं
के दिल रह गया जैसे करवट बदल के

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image