chhoTii sii umar me.n lag gayaa rog
- Movie: Bairaag
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Saira Bano, Dilip Kumar, Prem Chopra, Leena Chandavarkar
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
छोटी सी उमर में
लग गया रोग
( छोटी सी उमर मेंएह
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी ) -२
पर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी
हो
हो
( येहे किसी सहरी छोरी की
प्रीत नहीं है बाबू ) -२
एक बन्जारन केह मतवारे
नैनोंओह का है जादू
तू न जा मेरी मुसकान पे
खेल जाऊँगी मैं जी-जान पे
छोड़ूँगी ना साथ -२
ऐसी क्या है बात
के मैं डर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी
छोटी सी उमर मेंहे
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी
पर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी
हो
हो
( कब तलक रोकेगा मेरा
रस्ता लाज का पहरा ) -२
याद ये रखना तू सजना
ये मेरा वादा ठहरा
बाबुल की गलियाँ छोड़ के
आऊँगी चुनरिया ओढ़ के
लइके उमंग -२
सैंयाँ तेरे संग
तेरे घर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी
छोटी सी उमर मेंहे
लग गया रोग
कहते हैं लोग
मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी
पर मरने से पहले
कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम
तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)