Browse songs by

chhoTe\-chhoTe shaharo.n se ... dha.Dak dha.Dak

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छोटे-छोटे शहरों से
खाली भोर-दुपहरों से
हम तो झोला उठाके चले
बारिश कम-कम लगती है
नदिया मद्धम लगती है
हम समंदर के अंदर चले
हम चले हम चले
ओय रामचंद रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क सीटी बजाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क मुझे बुलाए रे

ओ हो ज़रा रस्ता तो दो
थोड़ा-सा बादल चखना है
बड़ा-बड़ा कोयले से
नाम फ़लक पे लिखना है
चाँद से होकर सड़क जाती है
उसी पे आगे जाके अपना मकाँ होगा
हम चले हम चले
ओय रामचंद रे ||१||

हम वो चले सर पे लिए
अंबर की ठंडी फुलकारियाँ
हम ही ज़मीं हम आसमाँ
खसमाँ नूँ खाए बाकी जहाँ
चाँद का टीका मत्थे लगाके
रात-दिन तारों में जीना-वीना ईज़ी नहीं
हो हो हो हम चले हम चले
ओय रामचंद रे ||२||

Comments/Credits:

			 % Audio on: Yash Raj Music
% Contributor: Vinay P Jain
% Transliterator: Vinay P Jain
% Date: 26 Apr 2005
% Series: Angoor Ka Daana
% generated using www.giitaayan.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image