Browse songs by

chhoTaa saa sansaar hamaaraa chhoTaa saa sansaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार
हाँ
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार

( हाँ
सुन्दर नगरी गाता गाँव
ठण्डी-ठण्डीइ
ठण्डी-ठण्डीइ नीम की छाँव ) -२

( हैं बैल साँवरे सुन्दर छपनार
खट-खट खट-खट खट-खट चलता ) -२
सादा-सादा प्यारा-प्यारा
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार

वो देखो खेतों की हरियाली -२
पत्ते नाचें झूमें डाली-डाली
( रहट चले और चक्कर खाये
छल-छल-छल पानी आये ) -२
बहती है है अन्न की धारा
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार

देखो-देखो बैल चलें
हूँ
गाड़ी से भी तेज़ चलें
हो ओ ओ ओ चूम दिया की लहर चले -२
( और भी इसको तेज़ चलाऊँ
खिल-खिल-खिल हँसती जाऊँ ) -२
और काँपे ए शहरी बेचारा
( छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार ) -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image