chhoTaa saa fasaanaa hai tere mere pyaar kaa
- Movie: Birha Ki Raat
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Sarshar Sailani
- Actors/Actresses: Nargis, Madan Puri, Om Prakash, Dev Anand, Snehprabha Pradhan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
( और ही तराना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का
र: ओ
( ये किसने चुपके चुपके मुझे बेकरार कर दिया
ल: ये किसने चोरी चोरी मेरे दिल पे वार कर दिया ) -२
र: मज़े की बात देखिये के दिल मेरा निशाना है
दिल मेरा निशाना है
दो: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
ल: ओ
यूँ ही बदल ना जाये कहीं दिल मेरे हुज़ूर का
दिल मेरे हुज़ूर का
कहीं क़ुसूर बन न जाये प्यार बेक़ुसूर का
यूँहीं बदल ना जाये कहीं दिल मेरे हुज़ूर का
कहीं क़ुसूर बन न जाये प्यार बेक़ुसूर का
र: पुकारता है दिल मेरा कि तू है तो ज़माना है
तू है तो ज़माना है
दो: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
और ही तराना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का
छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का