Browse songs by

chho.Do chho.Do jii piyaa meraa to.Do naa jiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : छोड़ो छोड़ो जी पिया मेरा तोड़ो ना जिया -२
हमें तुमसे गरज़ ( तुम्हें हमसे ) -२

कभी रूठ गए तुम कभी रूठ गए हम
प्यार के मज़े हैं यही प्यार की क़सम
बिनती करूँ पैयाँ पड़ूँ मान लो बलम हो मान लो बलम
जिया भर-भर आए मेरा ग़म से
छोड़ो छोड़ो जी पिया ...

तुम्हें जान गए हम पिया हमें ना बनाओ
जाओ ये अदाएँ किसी और को दिखाओ
देखो सजन दिल की लगन हमसे ना छुपाओ -२
मेरी दुनिया रंगीली तेरे दम से
छोड़ो छोड़ो जी पिया ...

त : हो तुमने मान ली ख़ता रहूँ फिर मैं क्यूँ ख़फ़ा
माफ़ किया मैने तुम्हें ओ जी बेवफ़ा
दिल में कोई बात नहीं प्यार के सिवा हो प्यार के सिवा
हमें तुमसे गरज़ तुम्हें हमसे
ल : छोड़ो छोड़ो जी पिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image