Browse songs by

chho.D ke naa jaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छोड़ के ना जाना ना ना जानां फिर मुझे तुम
छोड़ के ना जाना
फिर न मेरा दिल दुखाना फिर न तड़पाना हो
छोड़ के ना जाना

कैसी धुन में खो गई है ये तो पागल हो गई है
इसको ये क्या हो गया है जागते में सो गई है
छोड़ के ना जाना ...

डस रहा है तन को तन्हाई का नाग
मेरी नस नस में है जाने कैसी आग
मैं हूँ जैसे बाँसुरी और साँस तू
गूंजता है तू बदन में बन के राग
सुन रही हैं ये फ़िज़ाएं अपना अफ़साना
ना ना ना ना ना
छोड़ के ना जाना ...

तू जो छू ले तो बहक जाती हूँ मैं
गर्म हाथों से दहक जाती हूँ मैं
जिस्म लगता है मुझे इक फूल सा
तेरे पास आके महक जाती हूँ मैं
है तेरे बिन कैसे मुमकिन चैन पा जाना
ना ना ना ना ना
छोड़ के ना जाना ...

आरजूएं दिल को पिघलाने लगीं
हाय क्यूं अंगड़ाईयाँ आने लगीं
कांपती हूँ थरथराती हूँ मैं क्यूं
क्यूं मैं आखिर तुमसे शरमाने लगी
ये मुझे क्या हो रहा है तुम ही समझाना
ना ना ना ना ना
छोड़ के ना जाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image