chho.D chalaa nirmohii teraa yahaa.N nahii.n ko_ii
- Movie: Muthu Maharaja
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: P K Mishra
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
छोड़ चला निर्मोही तेरा यहाँ नहीं कोई
कल तक यहाँ थे जो तेरे आज बन गये दुश्मन क्यूँ
प्यार से भरी दो आँखें आँसुओं की ये नदिया क्यूँ
क़िस्मत तुझसे रूठ गई कैसे प्रीत की डोरी टूट गई
मैया को निष्ठुर कह सकते हो ज़हर तो मगर वो दे नहीं सकती -२
ख़ून तेरा बह के जग से ये पूछे क्या हुई तुझसे ख़ता
क्या हुई तुझसे खता
उड़ जा रे निर्मोही तेरा यहाँ नहीं कोई
महल कहो या चौबारा छोड़ के सभी जाना है
झूठ से भरी ये दुनिया क्या खोना क्या पाना है
जिसने तुझको लूट लिया समझो उसकी क़िस्मत फूट गई
हिमगिरि से जो निकले गंगा सागर में जा मिलती है -२
कैसे नाते हैं कैसे रिश्ते हैं कोई न समझा
कोई न समझा
रुक जा रे निर्मोही तुझसे कहे हर कोई
कल तक जहाँ तू राजा था आज बन गया साधू क्यूँ
कल तक लुटाया धन तूने आज दे दिये आँसू क्यूँ
हमसे हुआ जो बेगाना कैसे ज़िंदा रहेंगे तेरे बिना
सुख और दुख में जो साथी है याद उसी की रह जाती है -२
हम सबकी यही बिनती है तुझसे छोड़ के यूँ ना जा
दिल तोड़ के यूँ न जा
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Muthu starring Rajnikant, Meena, Film Not Released % Ravikiran Apte: english transliterations