chho.D baabul kaa ghar mohe pii ke nagar
- Movie: Babul
- Singer(s): Mohammad Rafi, Chorus, Talat Mehmood, Shamshad Begum, Male Voice
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Munavvar Sultana, Amar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

श : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
श : याद मयके की तन से भुलाये चली
को : हाँ भुलाये चली
श : प्रीत साजन की मन में बसाये चली
को : हाँ बसाये चली
श : याद कर के ये घर, रोईं आँखें मगर
मुस्कुराना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : ( छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा ) -२
त : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
श : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
श : संग सखियों के बचपन बिताती थी मैं
को : हाँ बिताती थी मैं
श : ब्याह गुड़ियों का हँस-हँस रचाती थी मैं
को : हाँ रचाती थी मैं
श : सब से मुँह मोड़ कर, क्या बताऊँ किधर
दिल लगाना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
त : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
हो
आज जाना पड़ा
पहन उलफ़त का गहना दुल्हन मैं बनी
डोला आया पिया का सखी मैं चली
ये था झूठा नगर, इसलिये छोड़ कर,
मोहे जाना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : आ
र : आओ साजन खड़े हैं दुवार
लेने को आये कहार
डोली में हो जा सवार
ख़ुशी के साथ दुनिया में हज़ारों ग़म भी होते हैं
जहाँ बजती हैं शनाई वहाँ मातम भी होते हैं
श : ये था झूठा नगर, इसलिये छोड़ कर,
मोहे जाना पड़ा
ओ
आज जाना पड़ा
को : छोड़ बाबुल का घर, मोहे पी के नगर
आज जाना पड़ा
Comments/Credits:
% Kosh does not mention Rafi among the singers
