Browse songs by

chhe.D gayo mohe sapane me.n shyaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छेड़ गयो मोहे
सपने में श्याम
ओ ओ ओ~~~~~~~~~~
निन्दिया खुली तो मैं अकेली थी राम

चोर सलोना आया, सपनों में चोरी चोरी
झूमे फिरे आके हाये
पकड़ी कलइया मोरी
दर दर पूछा मैं ने, चोर का नाम
- क्या बोला?
कहने लगा श्याम
ओ ओ ओ~~~~~~~~~~
निन्दिया खुली तो मैं अकेली थी राम

भूले से कह दी मैं ने, सपने की बतियाँ
सखियाँ उड़ाए मेरी
सुध दिन रतियाँ
घड़ी-घड़ी कहे कहाँ गयो तेरा श्याम
- अरे फिर
मैं तो हो गयी बदनाम
ओ ओ ओ~~~~~~~~~~
निन्दिया खुली तो मैं अकेली थी राम

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar 
% Comments: An unknown male voice interjects the comments in the song
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image