Browse songs by

chhe.D do tum pyaar kii vo saragam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छेड़ दो तुम छेड़ दो
छेड़ दो तुम प्यार की वो सरगम
सुन के जिसे ये दिल झूमे आशिक़ बनें दीवाने हम
छेड़ दो तुम ...

पंछी के जैसे देखो हवा में उड़ने लगा है मन
कैसा दिलों पे यारों हमारे छाया दीवानापन
हम मस्ती के मस्ताने हैं इस दुनिया से बेगाने हैं
हमको फ़िकर है ना है कोई ग़म
छेड़ दो तुम ...

कोई हसीना चोरी से इक दिन ख्वाबों में आएगी
शर्म-ओ-हया से बातें करेगी नींदे चुराएगी
तड़पाएगी तरसाएगी कोई दर्द हमें दे जाएगी
हँस के करेगी वो हम पे सितम
छेड़ दो तुम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image