chhe.D do tum pyaar kii vo saragam
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

छेड़ दो तुम छेड़ दो
छेड़ दो तुम प्यार की वो सरगम
सुन के जिसे ये दिल झूमे आशिक़ बनें दीवाने हम
छेड़ दो तुम ...
पंछी के जैसे देखो हवा में उड़ने लगा है मन
कैसा दिलों पे यारों हमारे छाया दीवानापन
हम मस्ती के मस्ताने हैं इस दुनिया से बेगाने हैं
हमको फ़िकर है ना है कोई ग़म
छेड़ दो तुम ...
कोई हसीना चोरी से इक दिन ख्वाबों में आएगी
शर्म-ओ-हया से बातें करेगी नींदे चुराएगी
तड़पाएगी तरसाएगी कोई दर्द हमें दे जाएगी
हँस के करेगी वो हम पे सितम
छेड़ दो तुम ...
