Browse songs by

chham chakaa chham chakaa gaa_e sapanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


छम चका छम चका गाए सपना
प्यार की सरगम पे सजा नगमा
मेरे इस रंग में तुम भी रंग जाओगे
मैं भी गाऊंगी तुम भी गाओगे
लग जाने दो ये गीत अपना

मेरे इन लबों पे बस नाम हो तेरा
तुमको चाहना ही बस काम हो मेरा
तूने कह दिया क्या दिल झूम झूम उठा
खिल गई हुई मैं जो ये प्यार है तेरा
हँसता खिलता चेहरा तेरा ये देखे
जब जब तुझको देखें मेरे नयन
आजा प्यार में यूं खो जाएंगे
हम दो से सनम एक हो जाएंगे
मुझको जी भर के यार प्यार करना
छम चका छम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image