chhalak rahaa hai nigaaho.n se pyaar tho.Daa saa
- Movie: Dholak
- Singer(s): Sulochna Kadam
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses: Ajit, Manmohan Krishan, Yashodhara Katju, Satish Batra, Meena Shori
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
छलक रहा है
छलक रहा है निगाहों से प्यार थोड़ा सा
वो कर गये हैं
वो कर गये हैं हमें बेकरार थोड़ा सा
छलक रहा है
वो कह गये थे के आयेंगे आयेंगे और आ न सके -२
ख़ता हुई जो
ख़ता हुई जो किया ऐतबार थोड़ा सा
छलक रहा है
तुम्हारे सर की क़सम तुमसे प्यार न करते -२
जो दिल पे होता
जो दिल पे होता हमें इख़्तियार थोड़ा सा
छलक रहा है
कहा जो मैंने के हम तुम पे तुम पे जान देते हैं -२
तो हँस के बोले
हु
आ
तो हँस के बोले अभी इंतज़ार थोड़ा सा
छलक रहा है
छलक रहा है निगाहों से प्यार थोड़ा सा