Browse songs by

cheharaa teraa cheharaa sapanaa hai meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चेहरा तेरा चेहरा सपना है मेरा
चाहूं तुझे कितना न मुझे है पता
चेहरा तेरा चेहरा ...

आ ढूंढ ले मैं कहां खो गया
ये इश्क़ में हमको क्या हो गया
चाहत की ये जाने कैसी मंज़िल है
हम कहां है ये बताना मुश्किल है
अब हमें इन्हीं राहों पे चलना है
कुछ भी हो ये रस्ता ना बदलना है
तन्हा ये दो प्रेमी कोई ना तीसरा
चेहरा तेरा चेहरा ...

ये जिस्म है खुश्बुओं से बना
मैं हूं तेरे प्यार का आईना
तेरे छूने से बदन तो जलता है
जाने कितने रंगों में ये ढलता है
चिंगारी है मेरी जलती साँसों की
गर्मी है ये मेरी प्यासी आँखों की
मैं प्यासा सहरा हूँ सावन की तू घटा
चेहरा तेरा चेहरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image