charche hai.n hamaare galiyo.n me.n sanam
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे हे हे हे चर्चे हैं चर्चे हैं
हे चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
बहके बहके हम दीवाने बहके हैं कदम
किसी की हम को फ़िकर नहीं यारों बिंदास हैं हम
चर्चे हैं हमारे ...
अपनी lifeमें भी आएगी कोई लैला
साथ में उसके घूमेंगे हम भी बन के छैला
अरे आज नहीं तो कल सच हो जाएंगे सारे सपने
सारी दुनिया में गूंजेंगे सिर्फ़ तराने अपने
जहां कहीं कोई लड़की देखे दिल बोले ज़रा थम
चर्चे हैं हमारे ...
माना आज हैं कड़के लड़के माल न अपने पास
हम भी बनेंगे टाटा बिड़ला हमको है विश्वास
लोगों की न बात सुनें हम दिल का कहना मानें
ढूंढ रहे हैं मंज़िल अपनी हम राही अन्जाने
सारे जहां पे राज करेंगे खाते हैं कसम
चर्चे हैं हमारे ...
