Browse songs by

cha.ndrakiraN ke Daal hiNDole jhuul rahii aashaaye.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( चंद्रकिरण के डाल हिण्डोले झूल रही आशायें
मेरी झूल रही आशायें ) -२
ए री सखी
ए री सखी परदेसी बालमा जाने कब आ जायें
पी जाने कब आ जायें
आ जायें
झूल रही आशायें
चंद्रकिरण के डाल हिण्डोले झूल रही आशायें
मेरी झूल रही आशायें

साजन तेरा मन का संदेसा
दिल की धड़कन लाई -२
ऊपर बढ़ता जाता मुसाफ़िर -२
मन ही मन शर्माई
प्रीत द्वार पर नैन खुले हैं -२
पलकें झप-झप जायें
मेरी पलकें झप-झप जायें
पी जाने कब आ जायें
आ जायें
झूल रही आशायें
चंद्रकिरण के डाल हिण्डोले झूल रही आशायें
मेरी झूल रही आशायें

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image