Browse songs by

cha.ndaa taare sun le.n saare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चंदा तारे सुन लें सारे तेरी यादों में हम सोए जागे
सोए जागे
सारा आलम क्या है जानम तेरे प्यार के आगे
आहा आहा
हो चंदा तारे सुन लें सारे ...

हम तुम इतना प्यार करेंगे जो भी सुनेगा वो ये कहेगा
कौन रहा है कौन रहेगा प्यार रहा है प्यार रहेगा
चंदा तारे सुन लें सारे ...

मेरे दिल की तेरे दिल की बात कोई भी रह ना जाए
वक़्त का दरिया छोड़ के साहिल हमसे आगे बह ना जाए
चंदा तारे सुन लें सारे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image