cha.ndaa se hogaa vo pyaaraa
- Movie: Main Bhi Ladki Hoon
- Singer(s): Lata Mangeshkar, P B Srinivas
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dharmendra, Balraj Sahni, Meena Kumari, S V Ranga Rao
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

श्री: चन्दा से होगा वो प्यारा,
फूलों से होगा वो न्यारा
ल: नाचेगा आँगन में छम-छम
नन्हा-सा मुन्ना हमारा
[दोनों]
( ल+: चन्दा से होगा वो प्यारा,
फूलों से होगा वो न्यारा
श्री: म्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म,
म्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म )
( श्री: नाचेगा आँगन में छम-छम,
नन्हा-सा मुन्ना हमारा
+ल: म्म-ह्म-ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म,
म्म-ह्म-ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म )
ल: आ-आ~~ आ-आ~ आ-आ~
श्री: आ-हा~~ आ-हा~ आ-हा~
श्री: खिलती हो जैसे कली सी,
होगी ज़बाँ तोतली सी
ल: खिलती हो जैसे कली सी,
होगी ज़बाँ तोतली सी
[तुतलाते हुए #इ.ए., लिस्पिन्ग-ल्य#:]
पापा, ओ मामा, ओ बबा,
पकलेंगे हम चाँद-ताला
[दोनों]
( ल+: चन्दा से होगा वो प्यारा,
फूलों से होगा वो न्यारा
श्री: म्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म,
म्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म )
( श्री: नाचेगा आँगन में छम-छम,
नन्हा-सा मुन्ना हमारा
+ल: म्म-ह्म-ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म,
म्म-ह्म-ह्म ह्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म )
श्री: ( अब तक छुपा है वो ऐसे,
सीपी में मोटी हो जैसे ) -२
ल: परियों कि नगरी से चलकर
आता ही होगा दुलारा
दोनों:
चन्दा से होगा वो प्यारा,
फूलों से होगा वो न्यारा
नाचेगा आँगन में छम-छम,
नन्हा सा मुन्ना हमारा
म्म-ह्म ह्म ह्म-ह्म ...
Comments/Credits:
% Transliterator: U.V. Ravindra % Series: GEETanjali % Date: Feb 23, 2001
