Browse songs by

chandaa maamaa bole ... tuu so jaa re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( चन्दा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तू सो जा रे ) -३

नहीं सोये रे, काहे रोये रे, ओ मुन्ना
चन्दा मामा बोले, तारे भी बोले
हम सारे बोले, तू सो जा रे, तू सो जा रे

अरे देखे काहे जुल्मी चोरी-चोरी
तेरे लिये गाती हूँ मैं लोरी
हाय फँस गई मेरी जान कहाँ ये आके
पड़ गई कैसी हाय गले में डोरी
दिल घबराये काहे तड़पाये ओ मुन्ना

चन्दा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तू सो जा रे, हाँ तू सो जा रे

मैं तो जागी हूँ दिवानी हो के
क्यूँ फिर सबकी नींद उढ़ाये रो के
दिन भर तो चुपचाप रहा तू प्यारे
ख़ूब निकाले अब रोने के मौके
मेरी तौबा रे, क्या होगा रे, ओ मुन्ना

चन्दा मामा बोले, तारे भी बोले
नज़ारे भी बोले, तू सो जा रे
चन्दा मामा बोले, तारे भी बोले
हम सारे बोले, तू सो जा रे
हाँ तू सो जा रे -२

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image