Browse songs by

cha.ndaa kii nagrii se aajaa rii ni.ndiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चंदा की नग्री से आजा
चंदा की नग्री से आजा री निंदिया तारों की नग्री से आजा
-२

परियों की दुनिया के नग़्मे सुनाकर -२
नंहे को मेरे सुलाजा आजा तारों की नग्री से आजा
आ चंदा की नग्री से आजा

सोया है चंदा सोए हैं तारे ख़्वाबों में खोए हैं सारे
नग़्मे सुनाऊँ मैं प्यारे प्यारे सोजा तू दिल के साहारे
आ प्यारी निंदिया गीतों से अप्ने -२
नंहे की दुनिया बसाजा आजा तारों की नग्री से आजा
आ चंदा की नग्री से आजा

रातें हों तेरी सुहानी रे नंहे उज्ले हों तेरे सवेरे
चम्के ज़माने में तू चाँद बन्कर दूर हों सारे अंधेरे
आ प्यारी निंदिया नंहे को आकर -२
अप्ने गले से लगाजा आजा तारों की दुनिया से आजा
चंदा की नग्री से आजा री निंदिया तारों की दुनिया से
आजा
आ चंदा की नग्री से आजा

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Pulkit Sharma (pulkit_sadabahar@yahoo.com)
% Date:3rd dec 2003
% Series: NOOR-E-TARANNUM
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image