cha.ndaa kii chhaa.Nv me.n ... o koii gaa rahaa
- Movie: Parchhain
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Noor Lucknowi
- Actors/Actresses: V Shantaram, Sandhya, Jayshree
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(चंदा की छँव में ठण्डी ठण्डी हवाओं में
ओ कोई गा रहा
ओ~ ओ कोई गा रहा)-२
(भँवरों का बोलना फूलों का डोलना
ओ~ फूलों का डोलना)-२
आज मुझे भा रहा
ओ कोई गा रहा
ओ~ ओ कोई गा रहा
चंदा की छँव में...
(दिल और जिगर के बीच हो~
मेरी आँख और नज़र के बीच हो~)-२
है कोई समा रहा
ओ कोई गा रहा
ओ~ ओ कोई गा रहा
चंदा की छँव में...
(छुप छुप के मेरे पास हो~
इक प्रेम की ? आस हो~)-२
और कोई आ रहा
ओ कोई गा रहा
ओ~ ओ कोई गा रहा
चंदा की छँव में...
Comments/Credits:
% Date:Jan 09, 2001 % Comments:LATAnjali