Browse songs by

cha.ndaa kii chaa.Ndanii me.n haay raamaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चंदा की चाँदनी में
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२
कोई कानों में रस के भरे बोल -२
बोल गया
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२

दग़ा न देना -२
अजी हो रसिया
किसी की हाय न लेना
दग़ा न देना
कोई ये न कहे रस का लोभी मतलब के बोल
बोल गया
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२

चंदा की चाँदनी में
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२

नेह लगाना सहल है निभाना बड़ा मुश्किल -२
बड़े नाज़ों से पाला है टूट न जाये मेरा दिल
कहीं कहती न रह जाऊँ सखी करेजवा पे हाँ
जिया अनमोल गया
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२

चंदा की चाँदनी में
हाय रामा हाय रे रामा
जिया मेरा डोल गया -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image