cha.ndaa kii chaa.Ndanii kaa jaaduu
- Movie: Sitaaron Se Aage
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चंदा की चाँदनी का जादू
ये रात ये समा
उल्फ़त की मौज ले चली है
मुझको न जाने कहाँ
पूछो न है मेरे दिल में क्या
जो मेरे साथ हो तुम
अपना भी मैं पता क्या जानूँ
हूँ मैं तो प्यार में गुम
दिल पे नहीं है आज क़ाबू
खुलती नहीं ज़ुबाँ
उल्फ़त की मौज ले चली है
मुझको न जाने कहाँ
चंदा की चाँदनी का जादू
मैं नदिया तू मेरा सागर है
ओ मन के मीत मेरे
झूमे जा तू यूँ ही लहरों में
सुन सुनके गीत मेरे
भीगी ये रात और मैं तू
मौसम जवाँ जवाँ
उल्फ़त की मौज ले चली है
मुझको न जाने कहाँ
चंदा की चाँदनी का जादू
Comments/Credits:
% Date: July 9, 1999 % Comments: From "Geet Kitne Gaa Chuki Hun", rare Asha songs % commemorative cassette made for the East Coast RMIMeet '98 % by Neha Desai, Richa Dubey, Chetan Vinchhi & Ashok Dhareshwar
