Browse songs by

cha.ndaa dekhe cha.ndaa, to vo cha.ndaa sharamaae

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि: चंदा देखे चंदा, तो वो चंदा शर्माए
गोरी गोरी चांदनी में, गोरी जब मुस्काए
ल: जिया बोले पिया, तो ये जिया शर्माए
गोरी गोरी चांदनी में, गोरी जब मुस्काए

कि: चाँद से माथे पे बिंदिया झिलमिलाए ऐसे
चाँद सूरज रात में एक साथ चमके ऐसे
जी करे ये उमर यूहीं देखते कट जाए
ल: जिया बोले पिया...

नैन बन जाती है घूँघट मन दुल्हन की आशा
बांचते हैं जब नयन तेरे नयन की भाषा
नैन में छुप कर मेरे मुझको तू मुझसे चुराए
कि: चंदा देखे चंदा...

प्रीत के रंग में रंगा है तेरा उड़ता आंचल
ल: मैने बांधा है इसी में एक दीवाना पागल
कि: आंचल की छाया में ये पागल जिये मर जाए
ल: जिया बोले पिया...

Comments/Credits:

			 % Credits: Swami 
%          Satish Subramanian 
% Editor:  Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image