cha.nd roz aur merii jaa.N
- Movie: Sitamgar
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dharmendra, Rishi Kapoor, Parveen Babi, Poonam Dhillon
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
softly
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़) -२
(तेरे ग़म के दिन मेरे ग़म के दिन) -२
चले जाएँगे कहा मान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(आँसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना) -२
ज़्यादा नहीं मेरे हसीं
रहना होगा परेशान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(फिर ज़िंदगी होगी प्यार की ख़ातिर
मरना जीना होगा यार की ख़ातिर)-२
होगा जान-ए-मन अपना मिलन
दिल में अभी ये अरमान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
(मैं अभी माँग तेरी भर ना सकूँगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूँगा)-२
हाथ खुल जाए दाग धुल जाए
फिर ये हवा है मेहमान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
तेरे ग़म के दिन मेरे ग़म के दिन
चले जाएँगे कहा मान चंद रोज़
चंद रोज़ और मेरी जाँ चंद रोज़
Comments/Credits:
% Contributor: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Transliterator: George Thomas (georgethomas at despammed dot com) % Editor: Vinay P Jain % Date: 21 Nov 2003 % Series: Tere Hamsafar Geet Hain Tere (THGHT) % generated using giitaayan